यूक्रेन-रशिया युद्ध की स्थिति लगातार गंभीर होती नज़र आ रही है। रशिया ने यूक्रेन को पलटवार का कोई मौका न देते हुए पूरे यूक्रेन को हमलो से छन्नी किया हुआ है। ऐसे में यूक्रेन में मौजूद तमाम लोग अपनी जान बचाने को इधर उधर-भागते नजर आ रहे है। दूसरे देशो से यूक्रेन में रह रहे लोग भी बेहाल है और लगातार अपने देश की सरकार से मदद मांग रहे है। भारत की बात की जाए तो यहाँ से भी तमाम जन्संख्या यूक्रेन में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। उन्ही लोगो के द्वारा लगातार भारतीय सरकार से बचाने की गुहार लगाने के बाद भारत की सरकार ने एहम कदम उठाते हुए लोगो को यूक्रेन से सुरक्षित वापिस लेन का अभियान प्रारंभ कर दिया है।
देवभूमि उत्तराखंड से भी लगातार तमाम लोगो के यूक्रेन में फसे होने की खबरे आ रही थी जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी यूक्रेन में फसे तमाम उत्तराखंडियो को सुरक्षित वापिस लाने का अभियान प्रारंभ किया हुआ है। अब तक कई लोगो को यूक्रेन से वापिस लाया जा चुका है। अभी हाल ही में उत्तराखंड के 7 और विद्यार्थी जिनके नाम-तमन्ना,प्रेरणा,शिवानी,लिपक्षी,अताउल्ला,मोहम्मद और उर्वशी को यूक्रेन से फ्लाइट के द्वारा सही सलामत वापिस लाया गया जो कि अपने घर लौटने पर भावुक थे।