उत्तराखंड एसडीआरएफ जवान त्रिलोक सिंह ने बॉडी बिल्डिंग में सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया राज्य का गौरव
उत्तराखंड एसडीआरएफ के समर्पित जवान त्रिलोक सिंह ने बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रोशन किया। हरियाणा के मधुबन स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित 74वें अखिल भारतीय पुलिस कुश्ती समूह खेलों में उन्होंने 60 किलोग्राम भार वर्ग की प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।
देशभर के विभिन्न राज्यों की पुलिस और केंद्रीय बलों के खिलाड़ियों के बीच हुई इस कड़ी प्रतिस्पर्धा में त्रिलोक सिंह के दमदार प्रदर्शन ने उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाया और एसडीआरएफ की प्रतिबद्धता को नई पहचान दिलाई।