
किच्छा (ऊधम सिंह नगर)। बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने मुर्गे के मांस की बिक्री और परिवहन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद किच्छा रोडवेज बस स्टैंड के सामने एक चिकन दुकान पर अवैध रूप से बिक्री हो रही थी। बुधवार शाम खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी कर दुकानदार पर कार्रवाई की।
क्यों हुई कार्रवाई?
हाल ही में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के मामलों के मद्देनज़र एसडीएम गौरव पांडे ने 10 किलोमीटर के दायरे में चिकन की बिक्री और परिवहन पर सख्त रोक लगाई थी। इसके बावजूद जब दुकानदार द्वारा खुलेआम चिकन बेचे जाने की सूचना मिली, तो टीम ने तुरंत छापा मारा।
छापेमारी में क्या मिला?
-
दुकान से मुर्गे का मांस बरामद
-
मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया
-
दुकानदार पर 3,000 रुपये का चालान और चेतावनी नोटिस जारी
प्रशासन का रुख
खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्या ने साफ किया कि बर्ड फ्लू जैसे खतरे को देखते हुए किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अन्य दुकानदारों को चेतावनी दी कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। वहीं, एसडीएम गौरव पांडे ने कहा कि जन सुरक्षा के लिए यह कदम जरूरी है और सभी व्यापारियों को नियमों का पालन करना चाहिए।