भारी बर्फबारी के बीच भी उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने अपने कड़े हौसलों से आम जनों की मदद करके मिसाल कायम की है। फिर चाहे कड़ी धूप हो या आंधी, बारिश हो या हिमपात हमेशा उत्तराखंड पुलिस मित्र बनकर आम जन की मदद के लिए हमेशा तत्पर रही है। उत्तराखंड में भारी बर्फबारी के बीच भी उत्तराखंड पुलिस ने अपना हौसला कम नहीं किया है।
आम नागरिकों के कहीं भी फंसे होने पर सबसे पहले उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने अपनी सलामती की परवाह किए बिना हमेशा तत्पर रहकर यह जाहिर कर दिया है कि उनके लिए आम नागरिकों की सुरक्षा सबसे पहले हैं। कहीं जगह भारी बर्फबारी के बाद पहाड़ गिरने से लोगों को समस्याएं होने पर उत्तराखंड पुलिस के जवान वहां मौजूद रहे हैं। हाल ही में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी और उत्तराखंड पुलिस ने फरवरी 4 को एक रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन कैंप चलाया था जिनमें उन्होंने भारी बर्फबारी और बरसात में फंसे हुए लोगों को रेस्क्यू किया था।
इसी तरीके से उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी से परेशान लोगों को रेस्क्यू किया है। उत्तराखंड पुलिस के जवान लगातार हर वह जगह क्यों कर रहे हैं जहां भारी बारिश और बर्फबारी से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए उत्तराखंड पुलिस के जवान पहले ही कड़े कदम उठा रहे हैं ताकि लोगों को आगे चलकर मुसीबतों का सामना ना करना पड़े।