Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

उत्तराखंड से अल्मोड़ा की संगीता किरौला ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत किया प्रदेश का नाम रोशन

  1. लगातार खेलों के क्षेत्र में बेटियों का योगदान देख रोशन हो रहा है प्रदेश का नाम। हाल ही में अल्मोड़ा जनपद की बेटी संगीता किरौला ने अंत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 1500 मीटर की दौड़ में यह पदक जीत प्रदेश की बेटी ने इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल कर दिया है।

बता दे कि मूल रूप से अल्मोड़ा के ब्लॉक क्षेत्र के मल्ली मिरई मैं रहने वाली संगीता किरौला एक साथ दो खेलों में निपुण है। ताइक्वांडो खिलाड़ी होने के साथ-साथ वह एक जबरदस्त एथलीट भी है। इन दोनों ही खेलों में संगीता ने अब तक 50 से ज्यादा मेडल अपने नाम करा है और अब संगीता ने इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी हासिल कर लिया है।

हाल ही में संगीता किरौला ने पिछले ही महीने मथुरा में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्पर्धा में 15 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया था जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। जिसके बाद भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा आयोजित पांचवी इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर संगीता ने दोनों देशों की 8 एथलीटों को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

बता दे कि जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता 28 जनवरी से 31 जनवरी तक नेपाल में आयोजित की गई थी। छोटे गांव से निकली हुई देश की बेटी संगीता किरौला के पिता हरीश सिंह किरौला वन विभाग में सेवानिवृत्त है जबकि उनकी माता हंशी देवी ग्रहणी है। देश का नाम रोशन कर प्रेरणादायक बनने का श्रेया संगीता के माता पिता को भी जाता है। संगीता के माता पिता ने समय रहते सपोर्ट किया। फिलहाल बता दे कि संगीता मौजूदा वक्त में दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top