14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

उत्तराखंड से अल्मोड़ा की संगीता किरौला ने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत किया प्रदेश का नाम रोशन

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -
  1. लगातार खेलों के क्षेत्र में बेटियों का योगदान देख रोशन हो रहा है प्रदेश का नाम। हाल ही में अल्मोड़ा जनपद की बेटी संगीता किरौला ने अंत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। 1500 मीटर की दौड़ में यह पदक जीत प्रदेश की बेटी ने इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल कर दिया है।

बता दे कि मूल रूप से अल्मोड़ा के ब्लॉक क्षेत्र के मल्ली मिरई मैं रहने वाली संगीता किरौला एक साथ दो खेलों में निपुण है। ताइक्वांडो खिलाड़ी होने के साथ-साथ वह एक जबरदस्त एथलीट भी है। इन दोनों ही खेलों में संगीता ने अब तक 50 से ज्यादा मेडल अपने नाम करा है और अब संगीता ने इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी हासिल कर लिया है।

हाल ही में संगीता किरौला ने पिछले ही महीने मथुरा में आयोजित हुए राष्ट्रीय स्पर्धा में 15 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया था जिसमें उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। जिसके बाद भारतीय शांति खेल महासंघ द्वारा आयोजित पांचवी इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर संगीता ने दोनों देशों की 8 एथलीटों को हराकर स्वर्ण पदक जीता है।

बता दे कि जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता 28 जनवरी से 31 जनवरी तक नेपाल में आयोजित की गई थी। छोटे गांव से निकली हुई देश की बेटी संगीता किरौला के पिता हरीश सिंह किरौला वन विभाग में सेवानिवृत्त है जबकि उनकी माता हंशी देवी ग्रहणी है। देश का नाम रोशन कर प्रेरणादायक बनने का श्रेया संगीता के माता पिता को भी जाता है। संगीता के माता पिता ने समय रहते सपोर्ट किया। फिलहाल बता दे कि संगीता मौजूदा वक्त में दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज से पढ़ाई कर रही हैं।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This