रुद्रपुर के गगन ज्योति बारात घर के पास पिछले कुछ दिन पहले 10 जनवरी को गोवंश पशु का क्षत विक्षत शव मिलने के बाद से लोगों में आक्रो’श फैल गया था। लेकिन समय रहते पुलि’स प्रशासन के आला अधिकारियों ने सक्रियता बनाते हुए रुद्रपुर में एकाएक फैले तना’व को नियंत्रण में कर लिया और इस बीच किसी भी प्रकार की कोई विस्फो’टक स्थिति शहर के अंदर पैदा नहीं हुई।
आपको बता दें एक कुशल रणनीति के तहत समय रहते स्थिति पर पु’लिस प्रशासन ने नियंत्रण करने वाले अधिकारियों की कुशलता को लेकर भाजपा के जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा ने कुमाऊं कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसएसपी को साधुवाद दिया है। असल में 2 अक्टूबर 2011 में रुद्रपुर के अंदर संप्रदा’यिक तनाव पैदा हो गया था इस दौरान जनपद के वर्तमान जिला अधिकारी युगल किशोर पंथ उस समय जिले के विकास अधिकारी यानी सीडीओ के पद पर तैनात थे।
वर्तमान जिला अधिकारी यानी जुगल किशोर पंत को इस बात का एहसास था कि अगर समय रहते इस मामले में शक्ति नहीं बढ़ती गई तो मामला नियंत्रित नहीं हो पाएगा जिससे कि यह एक विस्फो’टक शक्ल का रूप भी ले सकती है।
इसलिए कमिश्नर और डीआईजी कुमाऊं के साथ ही जिले के डीएम और एसएसपी ने शहर में फैले तनाव को नियंत्रित करने के लिए खुद मोर्चा संभाला और घंटो तक ड्यूटी करने के बाद हालात को नियंत्रण में भी कर लिया। यही कारण है कि शहर में किसी तरह का कोई तनाव पैदा नहीं हो सका है।