रुद्रपुर – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर की अगुवाई में जनपद पुलिस आजकल काफी मुस्तैद नज़र आ रही है. पिछले दिनों अपराध के जल्द खुलासे से जहाँ जनता में पुलिस की छवि मित्र स्वरूपी बन रही है वहीँ आज उधम सिंह नगर पुलिस ने जनपद के असामाजिक तत्वों को खुली चेतवानी दे डाली.
अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए उधम सिंह नगर पुलिस ने कहा की सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल ने ऐसे लोगो को चिन्हित किया है जो लगातार धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणीयां कर रहे हैं. ऐसे लोगो को आगाह किया जाता है की सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इस प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी किसी भी धर्म /सम्प्रदाय विशेष के संबंध में न करें।
अपनी पोस्ट में उधम सिंह नगर पुलिस ने कहा की प्राय: देखा जा रहा है कि कुछ लोग अनावश्यक रूप से धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर उसे सोशल मीडिया में प्रचारित व शेयर कर रहे है। जिससे सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका उत्पन्न हो रही है। ऐसे सभी लोगों को आगाह किया जाता है कि सोशल मीडिया आदि के माध्यम से इस प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी किसी भी धर्म /सम्प्रदाय विशेष के संबंध में न करें।
जनपद सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल/एसओजी द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है तथा सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जनपद उधमसिंहनगर पुलिस