टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका करेंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेंगी, और यह पहला ICC इवेंट होगा जिसमें इतनी अधिक टीमों ने हिस्सा लिया है।

क्वालीफिकेशन प्रक्रिया में विभिन्न मानकों का पालन किया गया। कुछ टीमों ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के आधार पर, कुछ ने आईसीसी रैंकिंग के आधार पर और कुछ ने क्षेत्रीय क्वालीफायर्स जीतकर टूर्नामेंट में जगह बनाई।
नेपाल और ओमान ने क्वालीफाई किया
एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर्स में सुपर सिक्स राउंड के बाद नेपाल और ओमान ने अपनी जगह सुनिश्चित की। नेपाल ने तीनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई और तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने का मौका पाया। ओमान ने भी सुपर सिक्स में लगातार जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया।
Oman punch their ticket to next year’s ICC Men’s #T20WorldCup 🎟️
More ➡️ https://t.co/6k9k6Roo9t pic.twitter.com/bZ0kjf25iS
— ICC (@ICC) October 15, 2025
कनाडा और इटली भी शामिल
फुटबॉल के लिए मशहूर इटली ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा, कनाडा और नामीबिया ने भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की की।
अंतिम स्थान के लिए तीन टीमें मुकाबले में
अब तक कुल 19 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। अंतिम स्थान के लिए यूएई, जापान और कतर का मुकाबला है। सुपर सिक्स अंक तालिका के अनुसार, अंतिम बचे मैच निर्णायक होंगे। यूएई अगर जापान के खिलाफ जीतता है, तो वह भी टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर लेगा।
Nepal are on their way to the ICC Men’s #T20WorldCup 2026 ✈️
More ➡️ https://t.co/6k9k6Roo9t pic.twitter.com/txxuXBQFAk
— ICC (@ICC) October 15, 2025
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की 19 क्वालीफाई टीमें:
भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, कनाडा, नीदरलैंड, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, ओमान