
बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक तेज हो गई है। इसी कड़ी में चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) से नाता तोड़ते हुए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) का दामन थाम लिया है। इस राजनीतिक बदलाव को लेकर जन सुराज पार्टी ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर मनीष कश्यप और प्रशांत किशोर की तस्वीरें साझा करते हुए उनका स्वागत किया।
मनीष कश्यप का हमला – “बिहार में कोई सुरक्षित नहीं”
जन सुराज में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार की सच्चाई अब सबके सामने है। उन्होंने कहा,
“बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। अगर राज्य को सुरक्षित बनाना है, तो जन सुराज की सरकार बनानी होगी।”
उन्होंने एक्स पर एक कविता के माध्यम से अपनी भावना भी व्यक्त की:
“बुझी हुई आश जलाएंगे हम,
घर-घर रोशनी पहुंचाएंगे हम,
पलायन का दर्द मिटाएंगे हम,
फिर से नया बिहार बनाएंगे हम।”
मनीष कश्यप का अब तक का राजनीतिक सफर
मनीष कश्यप, जिनके यूट्यूब चैनल पर लगभग 1 करोड़ सब्सक्राइबर हैं, पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। वे उस समय चर्चा में आए जब उन्हें तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों से जुड़े कथित फर्जी वीडियो के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था, लेकिन टिकट न मिलने के चलते वह पार्टी से नाराज़ हो गए। पिछले महीने उन्होंने एक वीडियो जारी कर बीजेपी से इस्तीफा देने का एलान किया था।
बीजेपी पर लगाया “इस्तेमाल करने” का आरोप
मनीष कश्यप ने आरोप लगाया था कि,
“BJP ने मुझे सिर्फ दिल्ली विधानसभा चुनाव तक इस्तेमाल किया, इसके बाद मुझे पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।”