
उत्तराखंड के मशहूर रनिंग बॉय प्रदीप मेहरा के लिए अब चारो ओर से मदद के हाथ बढ़ते हुए नज़र आ रहे है। ऐसे में विधायक गणेश जोशी ने अपनी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले वीडियो से ज्ञात हुआ था कि प्रदीप की माँ अस्पताल में भर्ती है। जिसके बाद उन्होंने खुद प्रदीप की माँ का हाल-चाल जाना और बताया कि प्रदीप की माँ टी.बी की बीमारी से पीड़ित है जिसका इलाज़ दिल्ली के तोमर मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में चल रहा है और वह दिल्ली के नांगलोई में अपनी बेहें के घर रह कर अपना इलाज़ करा रही है।
गणेश जोशी ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रिय उपाध्यक्ष नेहा जोशी और उनके साथ बाकी कार्यकर्त्ता भी प्रदीप की माँ के स्वास्थ्य का हाल जानने उनके घर दिल्ली के नांगलोई पंहुचे जहाँ पर ज्ञात हुआ कि अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार हो रहा है। बता दें कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदीप को एक लाख का चेक भी दिया और उनकी माँ के अच्छे स्वास्थ्य और प्रदीप के आर्मी के सपने की जल्द पूर्ती की कामना भी की।