21.2 C
Dehradun
Tuesday, September 26, 2023

‘ये लड़ाई हम नहीं छोड़ेंगे’- नाले में गिरने के बाद भी लड़ती रही देवरानी-जेठानी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

मामला राजस्थान के अजमेर का है जहाँ पेट्रोल पंप मालिक के घर की महिलाए आपस में लड़ पड़ी. लड़ाई करते-करते बात हाथा-पाई तक पंहुच गई. और दोनों के बीच हाथा-पाई इतनी शिद्दत से हुई की नाले में गिरने के बाद भी महिलाओं ने लड़ाई नहीं छोड़ी. इस दौरान दोनों पक्षों की चार महिलाएं भी एक-दूसरे से भिड़ गईं. हालात ऐसे बने कि आपस में लड़ते-भिड़ते चारों पेट्रोल पंप के बाहर से गुजर रहे नाले में जा गिरी और उस दौरान भी उनके लड़ाई जारी रही. शहर के टाटगढ़ रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच यह संघर्ष हुआ. इस लड़ाई में दोनों पक्षों की महिलाएं भी कूद गईं और मारपीट करते हुए पेट्रोल पंप के बाहर से गुजर रहे एक नाले में जा गिरीं. बदबू और गंदगी भरे नाले में भी दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर लड़ती रहीं.


इस दौरान एक पक्ष का एक युवक नाले में कूद गया और एक महिला से साथ मारपीट करने लगा. यह देख दूसरे पक्ष के आदमी ने भी नाले के ऊपर से उक्त युवक पर जमकर लातों से प्रहार करना शुरू कर दिया. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने बीच-बचाव किया और नाले में गिरी महिलाओं को बाहर निकाला. विडियो में आप देख सकते है कि आखिर किस प्रकार महिलाए एक दुसरे के बाल खीच कर एक दूसरे के गालो पर थप्पड़ जड़ रही है. रिश्ते में यह दोनों देवरानी-जेठानी बताई जा रही है. देखा जा सकता है कि लड़ाई कितना भयानक रूप ले रही है. लड़ाई की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और दोनों पक्षों को थाने लेकर गई.

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This