22.7 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

50 हज़ार का मेकअप करवा सुंदरियां बन फर्रार हुई माँ बेटी, तलाश में जुटी पुलिस

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

एक बहुत ही अजीबो-गरीब खबर सामने आई है जिसमे लोगो को हास्य के साथ-साथ हैरानी भी हो रही है. एक माँ और बेटी ब्यूटी पार्लर में अपना मेकअप और स्किन ट्रीटमेंट कराने आई थी. लेकिन जब बिल भरने की बारी आई तो दोनों रफू-चक्कर हो गयी है. दरअसल जेड एडम्स नामक महिला के पार्लर में दो महिलाओं के मेकअप से उन्हें भारी नुक्सान उठाना पड़ा. जिस ट्रीटमेंट में उनकी हज़ारो रुपयों की आमदनी होती थी उनसे उन्हें एक भी रुपया नसीब नहीं हुआ क्योंकि उनके पार्लर में आई माँ और बेटी अपने पूरा मेकअप करा कर पैसे के नाम पर झांसा दे गई. जेड एडम्स डेढ़ साल से यह पार्लर चला रही थी और सब कुछ नियम के मुताबिक चल रहा था. लेकिन एक रोज़ यह दो चालाक महिलाये उनके पार्लर में आई. उन्होंने बताया कि दोनों महिलाओं ने ट्रीटमेंट (Botox और lip Fillers) के लिए क्लिनिक में बुकिंग कराई, फिर मेकअप आदि करवाया. मेकअप करवाने के बाद उनका 48,942 रुपये बिल बना था.


जिसके बाद उन्हें वेटिंग रूम में बैठने के लिए कहा गया. जब पार्लर की वर्कर उनके पास पेमेंट के लिए पंहुची तो दोनों महिलाए वह से फर्रार हो चुकी थी. अपने पीछे वह अपना बैग छोड़ कर गई जिससे वह मौजूदा लोगो को लगे कि वह दोनों लौट कर आएँगी लेकिन वह बहुत देर के इंतज़ार के बाद भी नहीं आई. जिसके बाद पार्लर चालाक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सोशल मीडिया पर दोनों महिलाओं की तस्वीरे शेयर करते हुए लोगो से मदद मांगी है.

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This