14.4 C
Dehradun
Sunday, March 26, 2023

Uttarakhand: हल्द्वानी में अग्नीपथ स्कीम को लेकर बवाल, प्रदर्शनकारियों ने लगाया जाम, पुलिस ने लिया हिरासत में

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

Haldwani: अग्नीपथ खेल को लेकर उत्तराखंड में शुक्रवार सुबह से ही विरोध शुरू हो गया है। उत्तराखंड के कई हिस्सों में इसका जमकर विरोध किया गया है। हल्द्वानी जिले में भी इसका जबरदस्त प्रदर्शन हुआ है, रामलीला मैदान में इकट्ठा होकर प्रदर्शनकारि जैसे ही सड़कों पर जुलूस लेकर पहुंचे इस दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज करना शुरू कर दिया। जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने तिकोनिया चौराहे पर जाम लगा दिया।

हल्द्वानी जिले से पहले गुरुवार को पिथौरागढ़, खटीमा, चंपावत जिलों में युवाओं ने इसके खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया उन्होंने सड़कों पर इकट्ठा होकर अग्नीपथ योजना को लेकर नाराजगी जताई। चंपावत में गुरुवार को नाराज युवा प्रदर्शनकारीयों ने नाराजगी जताते हुए मोटर स्टेशन से गोलज्यो दरबार पहुंचे और कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल का समर्थन पाकर मोटर सेशन में सरकार का पुतला फूंका। इससे पहले बागेश्वर जिले में भी गुरुवार को केंद्र की सैन्य भर्ती की नई अग्निपथ के को लेकर जमकर विरोध हुआ गुरुवार को युवाओं ने जिला मुख्यालय पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया साथ ही उन्होंने सरकार की इस योजना को युवाओं के साथ विश्वासघात बताया। प्रदर्शनकारियों के लगातार जबरदस्त प्रदर्शन के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया।

सूत्रों के हवाले से पता चला है की हाल ही में अग्निपथ योजना के विरोध में हल्द्वानी में शुक्रवार को नैनीताल हाईवे के पास करीब पांच सौ युवाओं ने प्रदर्शन किया जिसके कारण वहां भारी मात्रा में जाम लग गया। पुलिस प्रशासन ने युवाओं को समझाने की कोशिश की तो वहां मौजूदा युवा अड़ गए जिसके बाद स्थिति को संभालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना ही पड़ा। हंगामे की आशंका को देखते हुए रोडवेज स्टेशन, रेलवे स्टेशन व काठगोदाम में पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस को आशंका है कि युवा तोड़फोड़ जैसी घटना कर सकते हैं। इधर, तिकोनिया चौराहे से हटाए जाने के बाद युवा नरीमन तिराहा काठगोदाम में एकत्र होकर हंगामा करने लगे। युवाओं के हंगामे के बाद नैनीताल हाइवे को डेढ़ घण्टा जीरो जोन करना पड़ा।

- Advertisement -
राज्य में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तरासने के लिए अब प्रदेश सरकार एक बड़ा कदम उठाने जा रही है। इस...

Latest News

More Articles Like This