अल्मोड़ा – आज सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक युवक 3 पुलिसकर्मियों से बहस करता हुआ नज़र आ रहा है. उनकी बातों से मामला पूरी तरह समझ में नही आता लेकिन दोनों पक्षों की गर्मागर्मी में जो बातें हो रही है उनके अनुसार, युवक अपने घर में बैठा हुआ था तभी वहां से पुलिस का गुज़र और और पुलिसवालों ने युवक से मास्क लगाने को कहा जिस पर युवक ने जवाब दिया की वो घर में बैठा हुआ है. उसे घर में मास्क लगाने की कोई ज़रूरत नहीं है.
इसी बात को लेकर बहसबाजी बढ़ती चली जाती है और एक समय ऐसा प्रतीत होता है की दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ जाएगी. उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस को यह विडियो सोशल मीडिया से प्राप्त हुआ है. जिसमे आप देख सकतें हैं की घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो जाती है और पुलिसकर्मी युवक का विडियो बनाने लगते है वही दूसरी तरफ युवक की तरफ से भी एक व्यक्ति मोबाइल के माध्यम से विडियो बनाने लगता है.
जब गर्मागर्मी अधिक हो जाती है तो युवक पुलिसकर्मी से हाथ से मोबाइल छीनकर दूर फेंक देता है जिसके बाद गुस्सा हुए पुलिसवाले उसे कार में खींचकर ले जाने लगतें हैं लेकिन युवक जाने से इनकार कर देता है तो पुलिसकर्मी ज़बरदस्ती घसीटकर कार में डालने की कोशिश करतें है जिसके बाद युवक छिटककर घर की छत पर चढ़ जाता है.
नीचे विडियो देखें –
आपको बताते चलें की यह मामला 30 मई का है जहाँ खुद वायरल विडियो में शामिल व्यक्ति इस बात को क़ुबूल कर रहा है की उसकी बहसबाजी पुलिसवालों के साथ हुई. युवक अपना नाम पवन बिष्ट निवासी जानेड़ी बता रहा है तथा साथ ही साथ यह भी बता रहा है की उसने पुलिसवालों से माफ़ी मांग ली है.