यूक्रेन से दिन पर दिन भारतीय नागरिको की वापसी हो रही है। उत्तराखंड के तमाम बच्चो को भी लगातार वापिस लाया जा रहा है। पिछले आंकड़ो की बात की जाए तो 46 उत्तराखंडी बच्चो को वापिस लाया गया था और लगभग 200 से अधिक बच्चो के फसें होने की आशंका जताई जा रही थी। लेकिन अब इस आंकड़े में काफी इजाफा देखने को मिला है। सरकार के द्वारा लगातार की जा रही कड़ी मशक्कत के बाद अब हाल ही में यूक्रेन से उत्तराखंड के 240 बच्चो को वापिस लाया जा चुका है और केवल 15 बच्चो के अभी वहां फसें होने की आशंका जताई जा रही है जो कि अपने आप में ही एक ख़ुशी की बात है।
पहले इनकी लोकेशन को ट्रेस कर उनसे संपर्क बनाने में सरकार को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन फिर परिजनों के द्वारा लोकेशन ट्रेस कर इन बच्चो से संपर्क बनाया गया जिनमे से कुछ बच्चो के यूक्रेन के युध्ग्रस्त इलाको में फसे होने की आशंका जताई जा रही थी और कुछ की यूक्रेन के सीमावर्ती इलाको में पाए गए। लौटने वाले बच्चे अल्मोड़ा, चम्पावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पिथोरागढ़ और टिहरी के थे लेकिन ऊधमसिंह नगर से अब ही काफी बच्चो के यूक्रेन में फसें होने की आशंका जताई जा रही है।