
उत्तराखंड सरकार राज्य में उच्च शिक्षा के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार दो नए विश्वविद्यालय खोलने की तैयारी में है। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि एक कौशल आधारित विश्वविद्यालय और दूसरा नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के बच्चों के लिए आवासीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पेश किया जाएगा।
उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में पांच राज्य विश्वविद्यालय, 26 निजी विश्वविद्यालय, 118 संबद्ध महाविद्यालय, 244 निजी महाविद्यालय, और 21 अशासकीय महाविद्यालय कार्यरत हैं। इसके अलावा राज्य में तीन तकनीकी संस्थान और एक आयुर्वेद चिकित्सा संस्थान भी संचालित हैं। अब दो नए विश्वविद्यालयों की स्थापना से शिक्षा का दायरा और विस्तृत होगा।
कौशल आधारित विश्वविद्यालय में लगभग 25 व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिनसे युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा और प्रशिक्षण मिलेगा। वहीं, आवासीय विश्वविद्यालय माध्यमिक शिक्षा विभाग के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालयों के बच्चों और अन्य बेसहारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देगा। सरकार का यह कदम प्रदेश में समावेशी और व्यावहारिक शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।