Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
किच्छा: कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ के बेटे सौरभ राज बेहड़ पर रविवार शाम को जानलेवा हमला किया गया. मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने सौरभ पर लाठियों और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद सौरभ को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है.

पुलिस के अनुसार, सौरभ राज बेहड़ रविवार शाम आवास विकास क्षेत्र स्थित पुलिस चौकी जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक तिलक राज बेहड़ से फोन पर बात कर पूरे मामले की जानकारी ली और घटना की गहन जांच के निर्देश दिए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सौरभ की स्थिति गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है.
हमले की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समर्थक अस्पताल पहुंच गए. हालात को देखते हुए अस्पताल और आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि समझौते के बहाने उनके बेटे को पुलिस चौकी बुलाया गया और फिर उस पर सुनियोजित हमला किया गया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.