खटीमा: उत्तराखंड के खटीमा में एक युवती के साथ फर्जी एसएसबी जवान बनकर सगाई और ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और परिवार से करीब 2.77 लाख रुपये हड़प लिए। अदालत के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी आकाश सिंह वर्ष 2021 में विवाह प्रस्ताव लेकर उसके घर पहुंचा था। जब परिवार ने मना किया, तो उसने खुद को एसएसबी जवान बताते हुए फर्जी यूनिफॉर्म और डीआईजी से पुरस्कार लेते हुए फोटो दिखाए। विश्वास में आने के बाद सितंबर 2022 में युवती की आकाश से सगाई कर दी गई।
सगाई के बाद आकाश ने ड्यूटी और नेटवर्क की समस्या का बहाना बनाकर युवती और उसकी बहन से गूगल पे के माध्यम से बार-बार पैसे मंगवाने शुरू कर दिए। बाद में उसने नौकरी से सस्पेंड होने और खाते सीज होने का हवाला देकर तीन लाख रुपये की मांग की, जिसमें युवती ने उधार लेकर दो लाख रुपये दे दिए।
आरोप है कि 23 दिसंबर 2023 को आकाश युवती को नैनीताल घुमाने के बहाने होटल ले गया और वहां जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाए। जब परिवार ने शादी की बात की, तो आकाश और उसके परिजन टालमटोल करने लगे।
जब युवती के परिवार ने एसएसबी कैंप में जानकारी ली, तो पता चला कि आकाश एसएसबी में कार्यरत नहीं है और उसने सबकुछ फर्जीवाड़े के जरिए रचा था।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अदालत के आदेश पर आरोपी आकाश सिंह, उसकी मां विमला देवी और बहन अंजलि के खिलाफ धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और कूटरचना की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।