
काशीपुर: एक महिला ने अपने पति और सगे रिश्तेदार पर एआई से बनाई गई अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कृपाल आश्रम के पास कवि नगर निवासी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति नितिन, निवासी किरतपुर, जिला बिजनौर, ने 14 जून को व्हाट्सएप पर अपमानजनक संदेश भेजे। इसके बाद उसने एआई जनित अश्लील सामग्री भेजकर धमकाना शुरू किया। 18 जुलाई को काशीपुर कोर्ट परिसर के पास नितिन अपने वाहन से महिला के पास आया और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ धमकी दी कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई तो अश्लील फोटो वायरल कर देगा। उसी रात नितिन ने एक और आपत्तिजनक संदेश भेजा।
इसके अलावा, 20 जुलाई को गौरव धीमान नामक व्यक्ति ने भी व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक संदेश भेजे। महिला ने बताया कि वह साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि की है और उसके पिता भी गरीब हैं। शिकायत के साथ कथित स्क्रीनशॉट की प्रतियां पुलिस को सौंपी गई हैं।
सीओ दीपक सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी पति और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।