
गोरखपुर के आनंदबाग तल्ला निवासी और बिहार के बेतिया जिला मूल के रिक्शा चालक नरेश कुमार से अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर ठगी की घटना को अंजाम दिया। रविवार सुबह लगभग 10 बजे नरेश के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉलर ने खुद को देहरादून एसपी बताते हुए धमकी दी कि नरेश अश्लील वीडियो देखने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा और नैनीताल से पुलिस जल्द उसके पास पहुंच जाएगी।
ठग ने नरेश से कहा कि गिरफ्तारी टालने के लिए 20 हजार रुपये तुरंत जमा करें। डर के मारे नरेश तुरंत पास की एक दुकान गया और फोन पे के जरिए दो किश्तों में 14 हजार रुपये भेज दिए। नरेश ने बताया कि उसके पास इससे अधिक पैसे नहीं थे और वह दिनभर की मेहनत से केवल 100-150 रुपये कमाता है, जिससे उसका और परिवार का गुजर-बसर होता है।
कोतवाल राजेश कुमार यादव ने कहा कि नरेश की तहरीर के आधार पर ठगी की जांच शुरू कर दी गई है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।