उत्तराखंड: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का बयान – प्रदेश में 400 सहायक प्रोफेसर के इंटरव्यू जल्द

हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को प्रथम वर्ष के एमबीबीएस छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने 125 छात्र-छात्राओं को व्हाइट कोट पहनाकर उन्हें महर्षि चरक शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए 400 सहायक प्रोफेसरों के इंटरव्यू जल्द आयोजित किए जाएंगे, जिनमें से 50 पद हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को मिलेंगे।
सांसद अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड लगातार चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य दूरस्थ क्षेत्रों तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है। साथ ही उन्होंने छात्रों को सेवा भावना को सर्वोपरि रखने की सलाह दी।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश सरकार 400 छात्रों को अपने खर्चे पर पीजी करवा रही है, जिससे 2027 तक राज्य में सभी प्रकार के चिकित्सा विशेषज्ञ उपलब्ध हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज का संचालन अगले वर्ष शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में हर 15 दिन में फैकल्टी इंटरव्यू होंगे, ताकि मेडिकल शिक्षा में स्टाफ की कमी पूरी की जा सके।
डॉ. रावत ने घोषणा की कि जिन 125 छात्रों ने शपथ ली है, वे पांच-पांच परिवारों को गोद लेंगे और पांच वर्षों तक उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ई-लाइब्रेरी, ओपन जिम, खेल सुविधाएं और भोजन-पानी की व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा रहा है। साथ ही कॉलेज में 55 करोड़ की लागत से आधुनिक चिकित्सा उपकरण लगाए गए हैं।
कार्यक्रम में विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज सिंह बिष्ट, मंडी अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू, और कई वरिष्ठ अधिकारी व चिकित्सक मौजूद रहे।
इस बीच, जब स्वास्थ्य मंत्री से मीडिया ने सुशीला तिवारी अस्पताल में 9 करोड़ की लागत से बन रही कैथ लैब की गुणवत्ता और निर्माण में देरी को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से परहेज किया।
गौरतलब है कि सांसद अजय भट्ट पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कैथ लैब के कार्य में हो रही लापरवाही और देरी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर चुके हैं।