24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

उत्तराखंड: पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हम’ला, आरोप लगा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री व कांग्रेस के नेता यशपाल आर्य जो कि उत्तराखंड के बाजपुर में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे उनके काफिले पर शनिवार को ही दोपहर में कुछ लोगों ने लाठी डंडे से हम’ला कर दिया। हम’ले के दौरान बचाव में आए कुछ कार्यकर्ता लाठी लगने से घाय’ल हो गए।

इस हमले का आरो’प पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कुलदीप सिंह किंदा और उनके समर्थकों पर लग रहा है। इस मामले की तहरीर भी दे दी गई है मंत्री यशपाल की ओर से जिसके बाद मुकदमा दर्ज हो गया है।

- Advertisement -

रिपोर्ट के अनुसार यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य दोपहर करीब 3:00 बजे एक साथ बाजपुर में आयोजित बैठक में जा रहे थे। इसी बीच उनकी कार हल्द्वानी स्टेट हाईवे लेवडा नदी पुल पर पहुंची तो वहां पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने और उनके समर्थकों ने काले झंडे दिखाए।

यशपाल आर्य का आरोप है कि इसी दौरान उनकी गाड़ी पर लाठी और डंडों से हमला किया जिसमें बाल बाल उनकी जान बची। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और 13 लोगों के खिलाफ धारा 147,148, 323, और एससी/एसटी के तहत नामजद तहरीर दर्ज की। मामले की जांच सीओ बाजपुर वंदना वर्मा को सौंपी गई है और अभी तक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उन्हीं के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This