24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

उत्तराखंड को PM मोदी की तरफ से 18 हजार करोड़ का तोफा, बोले- बह रही विकास की गंगा

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को जनसभा की जिसमें उन्होंने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर उत्तराखंड को सौगात दी और इसमें 8300 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून गलियारा भी शामिल है।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं वह विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल, डीजीपी कुमार और मुख्य सचिव एस एस संधू पहुंचे करीब 12:50 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वायु सेना का विमान एयरपोर्ट पहुंचा।

- Advertisement -

 

परेड मैदान में फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया और अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सभी दाणा सयानो, दीदी भूलियो, चची और भय बहणों, आप सभी छ मेरा प्रणाम। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता है।

पिछले 5 वर्षों में उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार ने लगभग एक लाख करोड़ रुपए से भी अधिक की परियोजनाएं स्वीकार की है। इसके आगे कहते हैं कि आज 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया गया है। अपने बात ख़त्म करते हुए हुए उन्होंने कहा की हमने एक नया रास्ता चुना है, वह मार्ग कठिन है लेकिन देशहित में है। सबका साथ, सबका विकास हमारा मार्ग है। हम जो भी योजना लाएंगे, सबके लिए लाएंगे। बिना भेदभाव के लाएंगे।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This