24.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

देहरादून: परिवार की कार भिड़ी भाजपा की रैली में आ रही बस से, तीन लोगों की मौत

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

शनिवार को देहरादून में एक बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें देहरादून से सहारनपुर जा रहे एक परिवार की कार जोकि एक बस से टकरा गई। आपको बता दें पीएम मोदी की रैली के लिए देहरादून आ रही इसी बस से कार टकराई जिससे कि यह भयानक हादसा हुआ है। इस हादसे में कार चालक और उनकी पत्नी और उनकी बेटी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल बेटों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर मैं रिफर कर दिया गया है।

पंचनामा के लिए पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। शनिवार सुबह 9.45 बजे का बताया जा रहा है जिसमें देहरादून की तरफ से जा रही वैगनआर कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रही बस से टकराई और इतनी जबरदस्त टक्कर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

- Advertisement -

 

हादसा बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में देहरादून हाईवे पर मोहंड के पास हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तीनों मृतकों के शवों को पंचनामा भर सहारनपुर मोर्चरी भिजवाया और घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय भेजा गया। लेकिन सुधारना आता देख उन्हें वहां से भी रिफर कर दिया गया हायर सेंटर। हादसे में कार चला रहे प्रवीण चौहान पुत्र बहादर चौहान( 48 ) निवासी मेहूवाला देहरादून, उनकी पत्नी मंजू चौहान (45) तथा बेटी शिल्पी चौहान (22) की मृत्यु हो गई। वहीं, उनके दोनों बेटे दीक्षांत( 20) और निशांत (17 ) गंभीर रूप से घायल हो गए।

मोर्चरी पहुंचे प्रवीण चौहान ने बताया कि शिल्पी की 19 दिसंबर की सगाई होनी थी और शादी जनवरी में तय हुई थी। इसलिए परिवार के सदस्य सहारनपुर खरीदारी करने जा रहे थे। एसडीएम बेहट रामजी लाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी चरण सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार से तीन लाख रुपए भी बरामद हुए हैं जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। परिजनों के आने पर उन्हें सौंप दिया जाएगा।

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This