
हल्द्वानी के प्रसिद्ध यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को कुख्यात भाऊ गैंग ने पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। गैंग की ओर से भेजे गए ई-मेल में रकम न देने पर गोली मारने और उनकी जी-वैगन कार पर फायरिंग करने की धमकी दी गई है।
रामपुर रोड स्थित ओलिविया कॉलोनी निवासी सौरभ जोशी ने शनिवार कोतवाली में तहरीर दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को उनकी आधिकारिक मेल आईडी पर एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। मेल भेजने वाले ने खुद को भाऊ गैंग का सदस्य बताते हुए कहा कि धमकी को नजरअंदाज करने पर गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
इस धमकी के बाद सौरभ और उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रंगदारी व धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से ई-मेल के स्रोत का पता लगा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।