
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गई। मृतकों में एक नवजात शिशु भी शामिल है, जिसकी जन्म के महज तीन दिन बाद ही मौत हो गई।
नहर में जा गिरी कार
जानकारी के मुताबिक, 25 जून की सुबह करीब 7 बजे परिवार की कार सुशीला तिवारी अस्पताल से किच्छा लौट रही थी। जैसे ही कार मंडी समिति गेट के पास पहुंची, वह अनियंत्रित होकर कैनाल नहर में जा गिरी। कार में कुल छह लोग सवार थे।
नवजात और पिता की मौके पर मौत
हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार तीन दिन के नवजात शिशु और उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य लोगों की भी जान चली गई। वहीं कार में मौजूद महिला और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
रेस्क्यू में फायर कर्मियों ने दिखाई बहादुरी
सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। रेस्क्यू के दौरान एक फायरकर्मी भी नहर के तेज बहाव में बहते-बहते बचा, लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।