उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर समूचे उत्तराखण्ड का नाम रोशन करने वाली राज्य की प्रतिभावान बेटियों की सफलता की खबरों से आए दिन हम आपको रूबरू कराते रहते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे जिसने सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स में शानदार प्रदर्शन कर 25 लाख रुपए जीत लिए हैं।
जी हां.. हम बात कर रहे हैं ग्यारह वर्षीय मान्या चमोली की। बता दें कि मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले की रहने वाली मान्या की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।