31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

उत्तराखंड: पहाड़ से बाइक सर्विसिंग के लिए रुद्रपुर आए युवक की सड़क हादसे में गई जिंदगी

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। अब तो लगभग रोज ही राज्य के किसी ना किसी हिस्से से सड़क हादसे की दुखद खबरें सुनने को मिलती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां पहाड़ से होंडा शोरूम में बाइक सर्विसिंग कराने आए एक युवक की दर्दनाक सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई।

बताया गया है कि मृतक मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला था। बाईपास के पास सड़क क्रॉस करते समय युवक को एक तेज रफ्तार कैंटर ने भीषण टक्कर मार दी। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के दन्या निवासी रमेश कुमार पांडे, बीते रोज रूद्रपुर स्थित होंडा शोरूम में बाइक सर्विस कराने के लिए आया था। बताया गया है कि सर्विसिंग के बाद वह रोड क्रॉस कर सामने की एक दुकान में जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात कैंटर ने उसे भयावह टक्कर मार दी।

- Advertisement -

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कैंटर की टक्कर से जहां बाइक के परखच्चे उड़ गए वहीं रमेश की भी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस विभाग की टीम अज्ञात कैंटर चालक की तलाश में जुट गई है।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This