
उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, जिससे नवजात शिशु समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
अस्पताल से लौटते वक्त हुआ हादसा
घटना सुबह करीब 7 बजे की है। परिवार के सदस्य सुशीला तिवारी अस्पताल से बच्चे की डिलीवरी के बाद किच्छा की ओर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार मंडी समिति गेट के पास पहुंची, वाहन अचानक संतुलन खो बैठा और सीधा कैनाल नहर में जा गिरा।
हादसे में उजड़ गया परिवार
इस हादसे में सबसे बड़ा झटका परिवार को उस समय लगा जब तीन दिन पहले जन्मा नवजात शिशु और उसके पिता मौके पर ही दम तोड़ बैठे। इनके अलावा दो अन्य लोगों की भी नहर में डूबने से मौत हो गई। वहीं, परिवार की महिला सदस्य और कार चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फायर टीम ने बचाया एक और जान
हादसे की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और तेजी से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। एक फायर कर्मी नहर के तेज बहाव में बहते-बहते बचा लेकिन उसने साहस दिखाते हुए कार चालक की जान बचा ली। घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।