18.9 C
Dehradun
Thursday, March 30, 2023

उत्तराखंड: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत क्या भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे है, जानिए पूरा सच

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत की नींद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन से ठीक पहले ही उड़ गई थी। इसकी वजह है सोशल मीडिया पर हो रही वायरल खबरों में उनके कांग्रेस में जाने की अफवाह।

दरअसल मामला कुछ ऐसा है कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा सरकार के मंत्री हरक सिंह और रायपुर विश से पार्टी विधायक उमेश शर्मा काऊ कॉन्ग्रेस में जाने की अफवाह जोर शोर से फैल रही थी और दोनों नेता पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ वर्ष 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे कांग्रेस को छोड़कर।

- Advertisement -

हालांकि विधानसभा चुनाव करीब आते ही दल बदल कर दूसरे दल में जाने की अफवाहों ने काफी जोर पकड़ लिया इस पर हरक सिंह और उमेश काऊ इन चर्चाओं को नजरअंदाज करते आ रहे थे। कुछ दिन पहले उनकी नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से एक बंद कमरे में मुलाकात भी हुई और इस पर भी सियासी मायने टटोले गए परंतु हरक सिंह ने सामने आकर किसी भी प्रकार की कोई सफाई नहीं दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून में पहले राजनैतिक दौरे पर आने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में जाने से जुड़ी खबरें पर कैबिनेट मंत्री रावत को असहज कर दिया गया फिर उन्हें इन खबरों का खंडन आगे आकर करना पड़ा। उन्होंने कहा मुझे बहुत अफसोस है कि सोशल मीडिया और मीडिया में कुछ लोग जानबूझकर शरारत कर रहे हैं आगे कहां उनको लेकर इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है जैसे कि वह अगले 2 दिन में भाजपा से त्यागपत्र दे सकते हैं लेकिन वह इस बात का खंडन करते हैं।

- Advertisement -
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में आकाशीय बिजली ने तीन परिवार तबाह कर दिए। शनिवार रात यहां डुंडा क्षेत्र में आकाशीय बिजली...

Latest News

More Articles Like This