Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

किच्छा – मेडिसिटी के पास के 6 दुकानों में लगी आग, सिलेंडर में धमाका, 2 बाइक जलकर राख

रुद्रपुर। तीनपानी क्षेत्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है जहाँ सुबह तड़के लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानों को फूंक कर स्वाहा कर डाला. मामला किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास स्क्रैप, किराना और कैंटीन समेत आठ दुकानों में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

वही स्थिनीय नागरिकों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मेहनत के बाद भयावह आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किच्छा रोड पर तीनपानी स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास स्क्रैप, किराना और कैंटीन की कई दुकानें है। सुबह करीब 6 बजे एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ओर अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनपानी निवासी सलीम अंसारी की लकड़ी की स्क्रैप के गोदाम के साथ ही इलियाज, हयात की किराने की दुकान, धर्म सिंह की कैंटीन और किराना की दुकान, दीपक भंडारी की कैंटीन, चंदा पाल पत्नी मुकेश की चाय और किराना की दुकान, जलीस पुत्र जमील की बिरयानी की दुकान तथा जमील के कबाड़ की दुकान भी धूं धूंकर जलने लगी। भीषण आग लगने से आस पास अफरा तफरी मच गयी। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। चाय, बिरयानी और कैंटीन में गैस सिलेंडर भी रखे थे।

आग लगने के बाद सिलेंडरों में भी आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर भी तेज धमाके के बाद फट गए। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। किसी ने पुलिस और दमकल कर्मियों को अग्निकाण्ड की सूचना दी। सूचना पर रुद्रपुर और पंतनगर से दमकल के तीन वाहनो कों लेकर फायर कर्मी दीवान सिंह, चंद्र प्रकाश, नीरज जोशी, सुरेश सहित अन्य कर्मी पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। फायर कर्मी दीवान सिंह ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग कैसे लगी, इसके कारणों की जांच की जा रही है। अग्निकाण्ड मंे लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग से दो बाइकें भी जलकर राख हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top