25.2 C
Dehradun
Saturday, September 30, 2023

किच्छा – मेडिसिटी के पास के 6 दुकानों में लगी आग, सिलेंडर में धमाका, 2 बाइक जलकर राख

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

रुद्रपुर। तीनपानी क्षेत्र से एक बुरी खबर सामने आ रही है जहाँ सुबह तड़के लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आधा दर्जन दुकानों को फूंक कर स्वाहा कर डाला. मामला किच्छा रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास स्क्रैप, किराना और कैंटीन समेत आठ दुकानों में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

वही स्थिनीय नागरिकों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों की मेहनत के बाद भयावह आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक किच्छा रोड पर तीनपानी स्थित मेडिसिटी अस्पताल के पास स्क्रैप, किराना और कैंटीन की कई दुकानें है। सुबह करीब 6 बजे एक दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ओर अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे तीनपानी निवासी सलीम अंसारी की लकड़ी की स्क्रैप के गोदाम के साथ ही इलियाज, हयात की किराने की दुकान, धर्म सिंह की कैंटीन और किराना की दुकान, दीपक भंडारी की कैंटीन, चंदा पाल पत्नी मुकेश की चाय और किराना की दुकान, जलीस पुत्र जमील की बिरयानी की दुकान तथा जमील के कबाड़ की दुकान भी धूं धूंकर जलने लगी। भीषण आग लगने से आस पास अफरा तफरी मच गयी। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। चाय, बिरयानी और कैंटीन में गैस सिलेंडर भी रखे थे।

- Advertisement -

आग लगने के बाद सिलेंडरों में भी आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर भी तेज धमाके के बाद फट गए। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। किसी ने पुलिस और दमकल कर्मियों को अग्निकाण्ड की सूचना दी। सूचना पर रुद्रपुर और पंतनगर से दमकल के तीन वाहनो कों लेकर फायर कर्मी दीवान सिंह, चंद्र प्रकाश, नीरज जोशी, सुरेश सहित अन्य कर्मी पहुंच गए। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। फायर कर्मी दीवान सिंह ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। आग कैसे लगी, इसके कारणों की जांच की जा रही है। अग्निकाण्ड मंे लाखों की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। आग से दो बाइकें भी जलकर राख हो गई।

- Advertisement -
हरिद्वार: कांवड़ मेले जोरों शोरों से चल रहा है। सभी राज्यों से लोग कांवड़ लेने हरिद्वार पहुँच रहे हैं।...

Latest News

More Articles Like This