
टिहरी। उत्तराखंड के टिहरी जिले में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर गुजरात से केदारनाथ जा रही तीर्थयात्रियों की एक प्राइवेट बस अचानक पलट गई। हादसा टिपरी से करीब 1.5 किलोमीटर आगे डबा खाले नामक स्थान पर हुआ।
बस में करीब 32 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार के चलते बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस और बचाव दल ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
हादसे में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए 108 एंबुलेंस सेवा से नंदगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इसके अलावा 15 अन्य यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।
एसपी टिहरी जे. आर. जोशी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को उचित उपचार दिया जा रहा है।
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर है। हजारों श्रद्धालु यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन को आ रहे हैं। हादसे का शिकार हुई बस भी उत्तरकाशी से केदारनाथ की ओर जा रही थी और सभी यात्री गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं।