उत्तराखंड में सड़क हाद’से अब अपना विकराल रूप ले चुके हैं शायद ही ऐसा कोई दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की दुखद खबरें सामने ना आती हो। अभी फिर एक हृदय विदारक खबर उधम सिंह नगर जिले के खटीमा क्षेत्र से सामने आ रही है जहां बीते रात खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने निकली महिलाओं को बाइक सवार ने टक्कर मा’र दी जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौ’त हो गई।
अभी तक मली जानकारी के अनुसार खटीमा के चकरपुर के पचौरिया गांव निवासी 35 वर्षीय विमला देवी पत्नी रमेश सिंह गांव की ही रेनू देवी और जानकी देवी के साथ बीते रात्रि नौ बजे खाना खाकर गांव की सड़क पर टहलने निकली थीं। जैसे ही वे लोग सस्ते गल्ले की दुकान के सामने पहुंचे ही थे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।