
रुद्रपुर के तीन जूनियर खिलाड़ी बृजेश राजपूत, दिवागम सिंह और अंचल वर्मा 30 सितंबर तक श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली एशियन जूनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन उत्तराखंड के महासचिव और कोच बबलू दिवाकर ने कहा कि इन खिलाड़ियों का चैंपियनशिप में चयन होना शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीतेंगे और रुद्रपुर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमकाएंगे।
चैंपियनशिप में एशिया के 21 देशों के 500 से अधिक खिलाड़ी 23 सितंबर को श्रीनगर पहुंचेंगे और यह प्रतियोगिता 30 सितंबर तक चलेगी।