
रुद्रपुर। जिले में डेंगू का दूसरा मामला सामने आया है। दिनेशपुर के 22 वर्षीय युवक की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। इससे पहले अगस्त में डेंगू का पहला मामला दर्ज किया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरा मामला सामने आने के बाद सतर्कता और बढ़ा दी है।
जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह ने बताया कि युवक बीते सोमवार देर शाम निजी लैब में जांच करवा रहा था। जांच में वह डेंगू पॉजिटिव पाया गया। युवक कई दिनों से तेज बुखार से पीड़ित था और उसका इलाज घर पर ही चल रहा है। उसकी हालत में सुधार है।
डॉ. सिंह ने बताया कि मंगलवार को डेंगू की आशंका वाले 28 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। वहीं, आशा कार्यकर्ताओं ने 3954 घरों की जांच की, जिनमें पांच स्थानों पर लार्वा मिला। स्वयंसेवकों ने 979 घरों का निरीक्षण किया और 17 स्थानों पर लार्वा पाया, जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया।
सीएमओ यूएस नगर डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी डेंगू को लेकर अलर्ट मोड पर हैं। अप्रैल से ही अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाए गए हैं और पर्याप्त दवाइयां उपलब्ध हैं। निजी अस्पतालों में भी डेंगू जांच के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग घरों की जांच और सैंपल लेने में तेजी लाएगा।