रुद्रपुर में कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत केंद्रीय नेतृत्व के पर्यवेक्षक डॉ. नरेश कुमार ने महानगर अध्यक्ष पद के 10 दावेदारों से व्यक्तिगत बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने संगठन की मजबूती और नेतृत्व क्षमता का मूल्यांकन किया।

शुक्रवार को डॉ. कुमार ने एक होटल में दावेदारों से एक-एक कर मुलाकात की। दावेदारों में संजय जुनेजा, सीपी शर्मा, योगेश चौहान, अनिल शर्मा, मोहन खेड़ा, ममता रानी, विजय यादव, सुनील आर्य सहित कुल 10 नाम शामिल थे। उन्होंने अपने संगठन से जुड़े अनुभव, योगदान और संगठन को मजबूत बनाने के अपने विजन पर चर्चा की। साथ ही, संगठन में गुटबाजी रोकने और सामूहिक नेतृत्व को बढ़ावा देने के उपायों पर भी जोर दिया।
मुलाकात के बाद नगर कांग्रेस कमेटी ने पर्यवेक्षक को स्मृति चिन्ह देकर दिल्ली के लिए विदा किया। डॉ. कुमार ने बताया कि 10 दावेदारों के संगठन दृष्टिकोण और नेतृत्व क्षमता का आकलन किया गया।
अब वे छह सदस्यीय पैनल तैयार करेंगे और इसे 14 सितंबर को केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही तय होगा कि महानगर अध्यक्ष का पद किसे मिलेगा। उनका कहना है कि कोशिश रहेगी कि रुद्रपुर को सशक्त और प्रभावशाली नेतृत्व मिले।