
बाजपुर। महिला समूह मधुबन स्वायत्त सहकारिता समिति की वार्षिक आम सभा मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में महिलाओं की आजीविका बढ़ाने, समूह की गतिविधियों को सशक्त बनाने और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ पर विस्तार से चर्चा हुई।
सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सुखमन कौर औलख और बीडीओ शेखर जोशी ने किया। ब्लॉक मिशन मैनेजर गगनदीप कौर, एरिया कोऑर्डिनेटर रिजवान अली, रीप परियोजना के प्रतिनिधि उमेश छिमवाल और सुनील कुमार ऊचाकोटी लेखराज ने विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की और महिलाओं को बीमा सखी के रूप में सक्रिय होकर काम करने के लिए प्रेरित किया।
क्लस्टर अध्यक्ष उमा जोशी ने महिलाओं को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी। बैठक में सचिव गीता देवी, जगतार सिंह बाजवा, नीमा बानी, ज्योति, अर्चना सरोज, उर्मिला कांडपाल, लता, रश्मि, शांति और बबीता कोरंगा सहित कई सदस्य उपस्थित रहीं।