नानकमत्ता। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक दर्दनाक हादसे में नानकमत्ता निवासी व्यापारी के पुत्र अनिल शर्मा की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुद्वारा मार्ग, वार्ड नंबर तीन निवासी शंकर शर्मा का 36 वर्षीय पुत्र अनिल शर्मा दो वर्ष पहले रोजगार की तलाश में अमेरिका गया था। वह कैलिफोर्निया के रेडवुड सिटी स्थित एक स्टोर में काम करता था। सोमवार सुबह स्टोर में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में आकर अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही घर में मातम छा गया। अनिल के छोटे भाई की कुछ वर्ष पहले पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी, जबकि छह माह पूर्व उसकी मां का बीमारी के चलते निधन हो गया था। अब अनिल की असमय मौत से पिता शंकर शर्मा, पत्नी गुरमीत शर्मा उर्फ अन्नु, बेटी अवनी और बेटे अनवीर का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की खबर से नगर में शोक की लहर दौड़ गई। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, सभासद गौरव वर्मा, नकुल भट्ट, विशाल गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश गोयल और गुरनाम सिंह सहित अनेक लोगों ने शोकाकुल परिवार के घर पहुंचकर सांत्वना दी और दुख की इस घड़ी में धैर्य रखने की अपील की।