30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

अंकल के इस डांस के बाद चली अफगानियों और पाकिस्तानियों के बीच चलीं कुर्सियां

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

कल रात पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया, एशिया कप का यह बेहद रोमांचकारी मुकाबला हुआ जिसके बाद स्टेडियम में काफी हंगामा हुआ.पाकिस्तान के दर्शकों के साथ मारपीट की और स्टेडियम की कुर्सियां भी तोड़ने लगे थे.

सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी फैन का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा रहा है और बताया जा रहा है कि इस डांस के बाद ही दोनों ग्रुप में झड़प शुरू हुई थी. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है कुछ कहा नहीं जा सकता.

- Advertisement -

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी फैन पाकिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान के फैंस के सामने उनको चिढ़ाते हुए डांस कर रहा था जिसे देखकर अफगानिस्तान के फैंस चिड़ गए और मारपीट शुरू हो गई. हालाँकि क्रिकेट का मैच तो पाकिस्तान ने जीत लिया लेकिन अफगानिस्तान के समर्थक, पाकिस्तान के समर्थकों पर भारी पड़ गये और उन्होंने पाकिस्तानी समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.

आपको बता दें कि एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबले में नसीम शाह के द्वारा आखिरी ओवर में लगाए दो छक्कों की मदद से पाकिस्तान को एक विकेट से जीत हासिल हुई और इस जीत के साथ ही पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. रविवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

देखें विडियो –

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This