
हैदराबाद। अमेरिका में छुट्टियां बिताने गए हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों की एक भीषण सड़क हादसे में जलकर मौत हो गई। रविवार को जब वे अटलांटा से डलास लौट रहे थे, तभी उनकी कार को एक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में आग लग गई और परिवार के सभी सदस्य जिंदा जल गए।
अटलांटा से डलास लौटते समय हुआ हादसा
मृतक परिवार की पहचान श्री वेंकट, उनकी पत्नी तेजस्विनी और दो बच्चों के रूप में हुई है। पूरा परिवार अमेरिका के डलास में छुट्टियां मना रहा था। अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलने के बाद वे कार से लौट रहे थे, तभी अचानक एक मिनी ट्रक ने सामने से आकर उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
Four family members from #Hyderabad die in #US road #accident pic.twitter.com/kPlN37YWf6
— Sameer (@Sameer926) July 8, 2025
कार में लगी आग, कोई नहीं बच सका
टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर राख हो गया और उसमें बैठे सभी चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। आग की भयावहता के चलते शवों की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है, इसलिए अब डीएनए जांच करवाई जा रही है।
भारत में पसरा मातम, डीएनए जांच जारी
हादसे की सूचना भारत पहुंचते ही हैदराबाद स्थित परिजन सदमे में हैं। परिवार में मातम का माहौल है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि डीएनए रिपोर्ट के बाद ही शवों को परिजनों को सौंपा जाएगा। भारतीय दूतावास भी मामले में लगातार नजर बनाए हुए है।