31.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

उत्तराखण्ड के पहाड़ में दुखद घटना, जहरीली चींटियों के काटने से 3 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

राज्य के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पौसारी गांव में जहरीली चींटियों के काटने से तीन साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि उसका बड़ा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया है।

बताया गया है कि दोनों बच्चों को लाल रंग की बड़ी चींटियों ने बच्चों को काटा था। इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि लाल रंग की बुलेट चींटी या रेड फायर चींटी का डंक काफी जहरीला होता है। इन चींटियों के काटने पर तत्काल इलाज न मिला तो जान जाने की संभावना बनी रहती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के पौसारी गांव निवासी भूपेश राम का 5 वर्षीय बेटा प्रियांशु अपने तीन साल के भाई सागर के साथ आंगन में खेल रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान दोनों भाइयों को चींटियों ने काट दिया।

जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों बच्चों को जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सागर ने दम तोड दिया जबकि प्रियांशु का उपचार जिला अस्पताल में अभी भी चल रहा है।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This