
पश्चिम बंगाल के चर्चित शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक जीवन कृष्ण साहा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि वे जांच में लगातार सहयोग नहीं कर रहे थे।
छापेमारी के वक्त भागने की कोशिश
सोमवार (25 अगस्त 2025) को ED की टीम मुर्शिदाबाद स्थित साहा के घर पर छापेमारी करने पहुंची। बताया जाता है कि कार्रवाई की जानकारी मिलते ही विधायक ने घर की चारदीवारी फांदकर भागने की कोशिश की, लेकिन अधिकारी उनका पीछा करते हुए पास के इलाके से पकड़ लाए।
संदिग्ध लेनदेन से जुड़ा मामला
ED के मुताबिक, यह कार्रवाई बीरभूम जिले के एक व्यक्ति से जुड़े धन के लेनदेन की जानकारी के बाद की गई। इससे पहले एजेंसी साहा की पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं
गौरतलब है कि अप्रैल 2023 में भी जीवन कृष्ण साहा को इसी घोटाले में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि मई 2023 में उन्हें जमानत पर रिहाई मिल गई थी। अब दोबारा गिरफ्तारी के बाद घोटाले की जांच और तेज होने की संभावना है।