यूक्रेन से लोगो को भारत वापिस लाने का अभियान लगातार जारी है। वहां फसें हुए लोगो तक पंहुचने के लिए सरकार तमाम कदम उठा रही है। उत्तराखंड की बात की जाए तो यहाँ पर भी लगातार यूक्रेन में फसे उत्तराखंडियो को वापिस लाने का कार्य प्रगति पर है। यूक्रेन में फसें लोगो तक जुड़ने के लिए सरकार कई प्रकार के पैतरे आज़माती हुई नज़र आ रही है। अभी हाल ही में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये आपदा परिचालन केंद्र को यूक्रेन में फसे हुए लोगो तक जुड़ने के कड़े निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि जिन लोगो की लोकेशन ट्रेस नही हो पा रही है उनके घर जा कर उनके परिजनों से जानकारी इक्कठी की जाए।
जिसके बाद आपदा परिचालन केंद्र इस मामले में सक्रीय हो चुका है। जानकारी के अनुसार कल तक 41 लोगो को उत्तराखंड वापिस लाया जा चुका है और 200 से अधिक लोगो के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। लगातार चल रही तमाम कोशिशो के बाद आज वहां से वापिस आने वाले लोगो की संख्या में बढ़ोतरी हो गयी है। आज के आंकड़ो के मुताबिक यूक्रेन से वापिस आए लोगो की संख्या 41 से 86 हो गई है और राहत की बात यह है की जिन लोगो की लोकेशन कल तक ट्रेस नहीं हो पा रही थी उनकी लोकेशन भी ट्रेस हो पा रही है और वापिस से उन से संपर्क बनाया जा चुका है जिसकी सीधी जानकारी प्रशासन और मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स को दी जा रही है।