मारुति सुजुकी की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा अब देशवासियों की फेवरेट एसयूवी बन गई है। पिछले महीने, यानी मार्च 2023 में भी यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। Maruti Brezza हैचबैक बीते मार्च में टाटा नेक्सॉन और हुंडई क्रेटा के साथ ही टाटा पंच और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी बेस्ट सेलिंग एसयूवी को पीछा छोड़ने में कामयाब रही। बीते मार्च में 16,227 लोगों ने मारुति ब्रेजा एसयूवी खरीदी। बीते फरवरी में भी ब्रेजा ने नेक्सॉन को पछाड़ दिया था। 8.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत वाली ब्रेजा देशवासियों की फेवरेट एसयूवी बन गई है।
बीते मार्च 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा एसयूवी को 16,227 लोगों ने खरीदा, जो कि मंथली और सालाना बढ़ोतरी के साथ है। फरवरी 2023 में ब्रेजा की 15,787 यूनिट बिकी थी। टाटा नेक्सॉन की बादशाहत खत्म करते हुए मारुति ब्रेजा अब टॉप सेलिंग एसयूवी बन गई है।
पिछले महीने, यानी मार्च टाटा मोटर्स की टॉप सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। नेक्सॉन को 14,769 ग्राहकों ने खरीदा। टाटा नेक्सॉन की बीते फरवरी 2023 में 13,914 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस एसयूवी की बिक्री में मंथली के साथ ही एनुअल ग्रोथ देखने को मिली है। बीते मार्च में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा रही, जिसे 14,026 ग्राहकों ने खरीदा।
सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी की लिस्ट में Tata Punch चौथे स्थान पर पहुंच गई है। पंच को पिछले महीने 10,894 ग्राहकों ने खरीदा। पांचवे नंबर पर Maruti Suzuki Grand Vitara रही, जिसे मार्च 2023 में 10,045 लोगों ने खरीदा। मारुति सुजुकी ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.29 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.14 लाख रुपये है। ब्रेजा पेट्रोल की माइलेज 20.15 kmpl तक और ब्रेजा सीएनजी की माइलेज 25.51 km/kg तक की है।