
तेहरान: ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बार फिर ईरान की तरफ से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के करीबी और वरिष्ठ सलाहकार जावेद लारीजानी ने ट्रंप को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब ट्रंप फ्लोरिडा स्थित अपने घर मारा-ए-लागो में भी सुरक्षित नहीं हैं।
ईरानी परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद चेतावनी
यह धमकी अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु संयंत्रों पर बमबारी के बाद सामने आई है। अमेरिकी बी-2 स्टील्थ बमवर्षकों ने बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल कर इन ठिकानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले से ईरान का परमाणु कार्यक्रम कम से कम 5 साल पीछे चला गया है। यह कार्रवाई इजरायल के अनुरोध पर की गई थी।
जावेद लारीजानी का विवादित बयान
ईरानी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में जावेद लारीजानी ने कहा, “डोनाल्ड ट्रंप ने जो किया है, उसकी वजह से वह अब एक टारगेट बन गए हैं। जब वह मारा-ए-लागो में धूप सेंक रहे होंगे, तो उन पर एक छोटा ड्रोन गिराया जा सकता है। यह बहुत आसान है।” उनका इशारा ट्रंप की संभावित हत्या की ओर था।
क्राउडफंडिंग के ज़रिए जुट रहा है इनाम
इस धमकी के साथ ही एक क्राउडफंडिंग वेबसाइट ‘ब्लड पैक्ट’ यानी फारसी में ‘अहदे खून’ का भी ज़िक्र आया है। इस साइट का उद्देश्य ट्रंप की हत्या के लिए 10 करोड़ डॉलर जुटाना है। 7 जुलाई तक इस प्लेटफॉर्म पर 2.7 करोड़ डॉलर से अधिक राशि जुटाई जा चुकी थी। यह साइट खुद को “ईश्वर के दुश्मनों और अली खामेनेई की जान को खतरे में डालने वालों से बदला लेने वाला मंच” बताती है।
सुलेमानी की हत्या से नाराज है ईरान
डोनाल्ड ट्रंप को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिलती रही हैं। 2020 में इराक की राजधानी बगदाद में ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश ट्रंप ने ही दिया था। इसके बाद से ईरान कई बार सार्वजनिक तौर पर ट्रंप के खिलाफ बयान दे चुका है। अमेरिकी एजेंसियों के अनुसार, ईरान की सैन्य शाखा IRGC ट्रंप की हत्या की साजिश रच चुकी है।
बढ़ते तनाव से अंतरराष्ट्रीय चिंता
ईरान की इस नई धमकी और क्राउडफंडिंग अभियान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर हालात ऐसे ही बिगड़ते रहे, तो अमेरिका और ईरान के बीच टकराव किसी बड़े युद्ध का रूप ले सकता है।