
दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजधानी में 23 सक्रिय मामले सामने आए हैं, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। गाजियाबाद में भी 4 नए केस सामने आए हैं, जबकि गुरुग्राम में बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री वाला शख्स कोरोना संक्रमित पाया गया है। फरीदाबाद में भी संक्रमण के नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक अहम एडवाइजरी जारी कर दी है।
दिल्ली सरकार की एडवाइजरी में दिए गए निर्देश:
-
अस्पताल ऑक्सीजन का स्टॉक जांचें।
-
सभी अस्पतालों में पर्याप्त बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
-
दवाएं और वैक्सीन का स्टॉक तैयार रखें।
-
वेंटिलेटर व अन्य जरूरी मशीनें एक्टिव मोड में रहें।
साथ ही, सभी पॉजिटिव केसों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए लोक नायक अस्पताल भेजने का आदेश दिया गया है। रिपोर्टिंग अब रोजाना दिल्ली स्टेट हेल्थ पोर्टल और IHIP प्लेटफॉर्म पर अनिवार्य कर दी गई है। सरकार ने लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित हाथ धोने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य मंत्री का बयान:
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार पूरी तरह सतर्क है और हर अस्पताल में व्यवस्था की जांच के लिए 8 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। सभी जरूरी इंतजाम किए जा चुके हैं।
अन्य राज्यों में भी बढ़ रहे केस:
महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कोरोना मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना का नया वेरिएंट JN.1 धीरे-धीरे फैल रहा है, लेकिन यह पहले के वेरिएंट्स जितना खतरनाक नहीं है।