फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों में दस्तक देने से पहले ही विवादों में चल रही थी। फिल्म की कहानी केरल की चार लड़कियों के धर्मांतरण पर आधारित है, जिसके चलते बहुत से लोग इसको रिलीज करने के विरोध में थे। लेकिन फिल्म जैसे-तैसे सिनेमाघरों तक पहुंच गई है, हालांकि अभी भी इसको लेकर चल रहा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में, खबर आ रही है कि द केरल स्टोरी ओटीटी पर भी रिलीज होने को तैयार है।
पिछले दिनों दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बाद फिल्म में लीड रोल निभाने वाली अदा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को शुक्रिया कहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘थियेटर में स्टैंडिंग ओवेशन, माननीय पीएम ने हमारी फिल्म द केरल स्टोरी का उल्लेख किया, समीक्षकों और दर्शकों ने मेरी परफॉर्मेंस की सराहना की, आप में से बहुतों ने बंपर ओपनिंग और हाउसफुल को लेकर मैसेज किया। मैंने इतने सपने कभी नहीं देखे थे।’
अब थियेटर्स में धमाल मचाने के बाद ‘द केरल स्टोरी’ ओटीटी पर भी अपना जलवा बिखेरने को तैयार है। फिल्म रिलीज होने के बाद इसे तमाम विवादों से होकर गुजरना पड़ा। इसके बावजूद भी फैंस से लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। सिनेमाघरों में इस फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं। अब यह देखकर मेकर्स ने इसे ओटीटी पर भी रिलीज करने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स ने रिलीज के दौरान स्ट्रीमिंग पार्टनर की घोषणा नहीं की थी, लेकिन अब उन्होंने एक डील फाइनल कर ली है। खबरों की मानें तो ‘द केरल स्टोरी’ के स्ट्रीमिंग राइट्स जी नेटवर्क ने खरीदे हैं। यही नहीं, मेकर्स ने स्ट्रीमिंग प्रीमियर के लिए सात जुलाई की डेट भी निर्धारित की है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।