The Kerala Story Box Office Collection Day 1: अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी रिलीज हो गई है। इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी अच्छी है। लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं। ट्रेड पंडितो की माने तो द केरल स्टोरी अपने ओपनिंग डे पर 8.3 करोड़ रुपए की कमाई की है। साथ ही फिल्म के वीकेंड में इसकी कमाई बढ़ते हुए ग्राफ में नजर आएगी।
अदा शर्मा स्टारर फिल्म द केरल स्टोरी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर शुरुआत से जबरदस्त बज बना हुआ है। इसे देखने के लिए फैंस भी बेचैन थे, अब उनकी बेकरारी खत्म हो गई है। इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। पहले दिन फिल्म को ऑक्यूपेंसी भी अच्छी मिली है। फिल्म ने पहले ही दिन कमाई के मामले में धुंआधार कमाई की है। इसी के साथ फिल्म ने पहले ही दिन सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को टक्कर दे दी है। इसके साथ ही अब इस फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की भी रिपोर्ट सामने आ गई है।
फिल्म और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि द केरल स्टोरी ने पहले ही दिन बॉल को स्टेडियम के बाहर मार दिया है। फिल्म ने एक बेहतरीन स्टार्ट लिया है। इसके मॉर्निंग और इवनिंग शोज की ऑक्यूपेंसी भी बेहद शानदार रही। द केरल स्टोरी की पहले दिन की कमाई ने सबकी आंखे खोल दी हैं। इस फिल्म ने पहले दिन 8.3 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली है। यह आकड़े महज भारत के हैं। विदेशों में यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी।