Udham Singh Nagar News, Kichha News, Pantnagar News, Haldwani News, Rudrapur News
रुड़की/हरिद्वार: हरिद्वार जिले की रुड़की कोर्ट से फरार हुआ नीरज गोस्वामी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी को कोर्ट ने धारा 138 NI ACT के तहत सजा सुनाई थी, लेकिन सजा सुनाए जाने के कुछ ही देर बाद वह कोर्ट मोहर्रिर की कस्टडी से फरार हो गया।

गंगनहर कोतवाली पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। नीरज गोस्वामी, ग्राम रहमतपुर थाना पिरान कलियर का निवासी, कोर्ट परिसर से भागने के बाद पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने फरारी की जांच और गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन किया और लापरवाही बरतने वाली कोर्ट मोहर्रिर महिला कांस्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया।
पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे रुड़की रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी को पुनः न्यायालय में पेश किया जाएगा।
नीरज गोस्वामी के खिलाफ रुड़की कोर्ट में लंबे समय से मामला चल रहा था। 16 जनवरी को अदालत ने उसे एक साल के कारावास की सजा सुनाई थी। हालांकि, पुलिस अभिरक्षा में आने के कुछ ही समय बाद वह फरार हो गया।
इस घटना ने कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। एसएसपी ने कहा कि कोर्ट मोहर्रिर की लापरवाही के कारण आरोपी फरार हुआ था, इसलिए तत्काल निलंबन कार्रवाई की गई।