
टनकपुर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद जनता के साथ “तिरंगा शौर्य यात्रा” निकाली। इस यात्रा के माध्यम से उन्होंने भारतीय सेना को सम्मान देने और आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार की सख्त नीति को समर्थन देने का संदेश दिया। यात्रा सीएम कैंप कार्यालय से पीलीभीत चुंगी तक निकाली गई, जिसमें हजारों लोगों ने देशभक्ति के जोश के साथ भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, “अब कोई भी दुश्मन भारत की ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता।” उन्होंने कहा कि यह विजय हर भारतीय के गर्व का कारण बनी है और देश अब आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक मोड़ पर खड़ा है।
इससे पहले सीएम धामी ने टनकपुर स्थित सीएम कैंप कार्यालय परिसर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में करीब 113.65 करोड़ रुपये की 18 विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
तिरंगा शौर्य यात्रा में सभी वर्गों के लोगों की भागीदारी देखने को मिली। खास बात यह रही कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए।
यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, दायित्वधारी श्याम नारायण पांडे, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल माहरा, पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता और आम लोग मौजूद रहे। यात्रा ने टनकपुर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया।